हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मरकज़े फ़िक़्ही आइम्मा ए अत्हार (अ) के गार्जियन आयतुल्लाह फ़ाज़िल लंकरानी ने हालिया दंगे पर अपना निंदनीय बयान जारी किया है जिसका पाठ इस प्रकार है।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्राहीम
ومکروا ومکرالله والله خیرالماکرین
ईरानी की सम्मानित और होशियार जनता
जैसा कि आप सब ने इन दिनो देखा कि अमेरिका और इजराइल पलीद दुशमन 12 दिव्सीय युद्ध मे शर्मनाक पराजय के बाद देश के आंतरिक मुद्दो मे दंगा और फ़साद कराके ईरान को टुक्ड़े करने जैसे निंदनीय उद्देश्यो को व्यवहारिक करने मे लगे हुए है। अब खुल्लम खुला बयान कर रहे है कि हमने ईरान मे अपने प्रशिक्षित प्रतिनिधियो के माध्यम से यह सब किया है।
दुशमन अपने गुर्गो के माध्यम से जनता के जायज़ अधिकार की मांग को गलत रंग देकर जनता की माल और जान, सैनिक अड्डो पर हमलो सहित मस्जिदो और पवित्र स्थलो को आग लगाने जैसे घिनौने अपराध कर रहा है।
हम सब पर स्पष्ट हो गया है कि एक ग़ैर मुस्लिम ईरानी भी कभी भी मस्जिद और खुदा के घर को आग लगाने का दुसाहस नही कर सकता। अतः जिन लोगो ने यह अपराध किए है वो दूसरो के टुक्डो पर पलते है जो अपनो का रंग चढ़ाए हुए है।
हमारा पलीद दुशमन को अवगत होना चाहिए कि ईरानी जनता किसी भी शर्त पर क्रांति और इस्लामी प्रणाली और अपने वतन के दिफ़ाअ से एक कदम पीछे नही हटेगी।
इस्लामी क्रांति बीसयो शहीद के खून का परिणाम है और यह वतन इस राष्ट्र की नामूस है और इस धरती के युवा और सभी लोग इसकी रक्षा करेंगे। हालाकि हम अधिकारीयो से भी तक़ाज़ा करते है कि वह जनता की जायज़ मांगो को सुने और उनके मुद्दो का तत्काल समाधान खोजे।
हम ईरान की बा शऊर जनता को भी नसीहत करते है कि वह होशियार रहे और अपनी पक्तियो को इन पलीद दंगाईयो से अलग करें। निसंदेह जो लोग जनता के माल और समपत्ति को आग लगाने और निर्दोष इंसानो पर ज़ुल्म जैसे घिनौने अपराध कर रहे है वह इस्लाम , खुदा और क़ुरआन के सामने आकर खड़े हो गए है। इन लोगो के साथ सख्ती के साथ निपटना चाहिए।
आज हम सबको सुप्रीम लीडर के निर्देश और मार्गदर्शन मे इस्लामी क्रांति और अपनी धरती की सुरक्षा और शांति के लिए प्रयास करने चाहिए और मिल कर दंगाईयो के निंदनीय उद्देश्य को मिट्टी मे मिला देना चाहिए।
वस सलामो अला मनित तबअ अल हुदा
मुहम्मद जवाद फ़ाज़िल लंकरानी
9 जनवरी 2025 ई
आपकी टिप्पणी